
भोजपुरी चित्रकला के चित्रांकन के लिए रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया
आरा:- भोजपुरी कला संरक्षण मोर्चा द्वारा भोजपुरी भाषी क्षेत्रों के रेलवे स्टेशनों विशेषकर आरा रेलवे स्टेशन पर भोजपुरी चित्रकला के चित्रांकन के लिए शुक्रवार को आरा रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने वालों में भोजपुरी कला संरक्षण मोर्चा के संयोजक भास्कर मिश्र, उप संयोजक विजय मेहता, कोषाध्यक्ष कमलेश कुंदन और वरिष्ठ रंगकर्मी अशोक मानव थे।ज्ञापन देने के उपरांत संयोजक भास्कर मिश्र ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि रेलवे प्रशासन हमारी उचित मांगों को मानकर भोजपुरी चित्रकला को उचित सम्मान देते हुए प्रारंभिक दौर में आरा रेलवे स्टेशन पर अंकित होने का अवसर प्रदान करेगी। उपसंयोजक विजय मेहता ने कहा कि आरा रेलवे स्टेशन पर भोजपुरी चित्रकला के अंकन होने से रोजगार का एक नया क्षेत्र खुलेगा।कोषाध्यक्ष कमलेश कुंदन ने कहा कि भोजपुरी चित्रकला को अवसर मिलने से स्थानीय लोक चित्रकारों को अपनी कला को जीवित रखने का मौका मिलेगा।वरिष्ठ रंगकर्मी अशोक मानव ने कहा कि हमलोग मधुबनी चित्रकला या कलाकारों का विरोध नहीं कर रहे हैं बल्कि अपनी भोजपुरी संस्कृति को स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं।और लक्ष्य यह है कि स्थानीय कलाकारों को नियमित रोजगार मिले। डाक से उपरोक्त विषयक पत्र महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर एवं क्षेत्रीय रेल प्रबंधक, पूर्व मध्य रेलवे,दानापुर को भेज जाएगा।
