
पर्यावरण दिवस पर किया गया पौधरोपण
आरा:- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भोजपुर वन प्रमंडल के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण संबंधित कार्यक्रम आरा के नवनिर्मित समाहरणालय परिसर में किया गया। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी भोजपुर रोशन कुशवाहा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त हरि नारायण पासवान, अपर समाहर्ता भोजपुर कुमार मंगलम, अनुमंडल पदाधिकारी आरा सदर वैभव श्रीवास्तव सहित वन विभाग के पदाधिकारी एवम कर्मी उपस्थित थे। इस अवसर पर पर्यावरण की महत्ता को बताते हुए जिलाधिकारी सहित सभी पदाधिकारियों ने वृक्षारोपण किया। साथ ही साथ समाज से बहुत सारे पर्यावरण प्रेमियों ने जगह जगह पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया और लोगों को जागरूक किया कि जीवन के अनमोल रत्नों में पेड़ पौधों को भी शामिल करने की आवश्यकता है । पर्यावरण दिवस के अवसर पर किसी ने अपने बगीचे में पौधरोपण किया था तो किसी ने खुले मैदान में आकर पौधरोपण कर पर्यावरण को बचाने का संदेश लोगों को दिया।