
ट्रांसफार्मर चढ़ाने के क्रम में 11 केवीएस विद्युत के चपेट में आने से 30 फीट ऊंचाई से मिस्त्री गिरा हुआ जख्मी
रुपेश/कोईलवर :- नगर पंचायत के वार्ड नं.3 मुहल्ले में ट्रांसफार्मर पर पौधा गिरने से ट्रांसफार्मर खराब हो गया था । जहाँ तीन दिनों से लगातार रात दिन एक कर कर और हरे पौधे को ट्रांसफार्मर पर से हटाया गया। उसके बाद नए ट्रांसफार्मर आज लगाया जा रहा था। इसी दरमियान इकबाल उर्फ चुन्नू मिस्त्री.अपने वर्कर के साथ ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य कर रहे थे। जब ट्रांसफार्मर को ऊपर चढ़ाने का कार्य चल रहा था उसी दरमियान कोईलवर के पावर स्टेशन से शट डाउन लेने के बावजूद भी लाइन कदम पर नहीं खोला गया। इकबाल उर्फ गुड्डू ट्रांसफार्मर के ऊपर चढ़कर और 11 हजार केबीएस के तार को जोड़ने के लिए जैसे ही पकड़े उतनी ही देर में 30 फीट ऊंचाई से बिजली के चपेट में आ गए और ऊपर से नीचे गिर गए जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं।वहीं बिजली मिस्त्री के गिरते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा।स्थानीय लोगों ने आननफानन मे कोईलवर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मौके पर इलाज कराया गया। वही बेहतर इलाज के लिए आरा सदर हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कोईलवर के बिजली मिस्त्री साबिर ने कोईलवर पावर स्टेशन से शॉट डाउन लिए थे लेकिन यह जमफर नहीं खोलें और इस वजह से ट्रांसफार्मर ऊपर चढ़े बिजली मिस्त्री को 11 हजार विद्युत करंट के चपेट में आ गए और झटका मारा और जमीन पर नीचे गिर गया।वही साथ में काम करने वाले लोगों ने ट्रांसफार्मर के पास से जख्मी हालत में छोड़ मौके से फरार हो गए।लेकिन जाके राखे साइयां मार सके न कोय वाली कहावत चरितार्थ हो गई।जो स्थानीय लोगों ने जख्मी हालत देख मिस्त्री को इलाज के लिए पीएचसी ले गए।जहाँ इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।