
सड़क दुर्घटना में मारे गए जय प्रकाश सिंह यादव के शोकसंतप्त परिवार से मिले अगिआंव विधायक मनोज मंज़िल
सदर अस्पताल पहुंच,डाक्टर से मिल शव का पोस्टमार्टम करवाया
विशाल दीप सिंह/अगिआँव :- शुक्रवार की बीती रात तिलक चढाकर लौट रहे युवक की सडक दुर्घटना मे मौत की खबर सुनते ही अगिआँव विधायक मनोज मंजिल बलिहारी गाँव पहुंचे जहाँ शोक संतप्त परिजनों से मिले और सान्तावना दी।विधायक ने बताया कि जय प्रकाश सिंह यादव उम्र 35 वर्ष ग्राम बलिहारी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई साथ ही अगिआंव में एक अन्य सड़क दुर्घटना में हरे कृष्णा राम, ग्राम अगिआंव, विमल देवी, पति मंटू राम ग्राम गुलजारपुर, एवं उनके दो पुत्र जय किशन 5 वर्ष और रवि किशन 7 वर्ष बुरी तरह घायल हो गए।मनोज मंज़िल ने डॉक्टर से मिल उनका बेहतर इलाज करवाया।हरे कृष्णा राम और जय किशन को बेहतर इलाज के लिए एम्बुलेंस मंगवाकर पीएमसीएच भिजवाया। मनोज मंज़िल नें कहा कि एक तरफ कोविड महामारी के कारण अनेकों लोगों की जाने जा रही है तो दूसरी तरफ दुर्घटनाओं का दौर भी थमने का नाम नहीं ले रहा है।इस दुख की घड़ी में पूरी पार्टी शोकसंतप्त परिवार के साथ खड़ी है,पीड़ित परिवार की यथासंभव सहायता की जाएगी।मृतक के आश्रित को उचित मुआवजा दिया जाएगा।उपस्थित लोगों में आईसा के राज्य सचिव सबीर कुमार,आईसा जिला अध्यक्ष पप्पू कुमार,इनौस नेता राकेश कुमार और संजय साजन मौजूद थे ।