बालू लदे पांच ओवरलोडेड ट्रक जप्त
एहराज अहमद/सहार :- बालू के अवैध धंधे पर रोक लगाने के उद्देश्य से वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में स्थानीय पुलिस आए दिन ओवरलोडिंग में ट्रकों को जप्त कर रही है। वही धंधेबाज चोरी-छिपे अवैध बालू की ढूलाई करने से नहीं हिचक रहे हैं। सहार अरवल पुल के पश्चिमी छोर पर बने पिकेट पर विशेष चेकिंग के दौरान कार्रवाई करते हुए पांच ओवरलोडेड ट्रकों को जप्त किया गया है। शनिवार सुबह स्थानीय पुलिस ने सहार अरवल पुल के निकट अरवल दिशा से आ रहे पांच ओवरलोडेड ट्रकों को पकड़ा है। थाना अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ने बताया की सहार अरवल पुल के निकट चेकिंग के दौरान ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा गया है और इसकी सूचना जिला खनन पदाधिकारी और एमवीआई को दे दी गई है। दोनों गाड़ियों पर विभाग जुर्माना लगाएगी।