विश्व पर्यावरण दिवस पर हुआ वृक्षारोपण
रमेश/बड़हरा :- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शनिवार के दिन बड़हरा प्रखंड अंतर्गत सिन्हा बाज़ार पर बाबा हजारी समाज सेवा संस्थान, गंगा समग्र संस्था व यूथ फॉर सेवा के संयुक्त तत्वधान में पीपल व बरगद वृक्ष का वृक्षारोपण किया गया । इस दौरान वायु प्रदूषण के शुद्धि के लिए हवन व गंगा आरती हुआ । जिसमें कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए बड़ी संख्या में लोगो ने भाग लिया । वही यूथ फॉर सेवा के सदस्यों द्वारा लोगो का स्क्रीनिंग टेस्ट करने के साथ उपस्थित लोगों के बीच होम केयर कीट का वितरण किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गंगा समग्र जिला संयोजक देवानंद उपाध्याय व महिला प्रमुख अन्नू देवी ने किया। जिसमें दक्षिण बिहार प्रांत प्रमुख शम्भू नाथ पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि पर्यावरण प्रेमी आनंद जी सिन्हा ,मुखिया पति धनन्जय प्रसाद,आनन्द शर्मा,डॉ रविन्द्र मिश्रा,बबलू प्रसाद,बैजनाथ तिवारी,भोला राम,शिव शंकर राम,अनिल शर्मा,राम सुरेश सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।