सांसद के गोद लिया गांव ट्रांसफर खराब ग्रामीण परेशान
रमेश/बड़हरा:- प्रखंड अंतर्गत सांसद के गोद लिया गुण्डी गाव में विगत पांच दिनों से बिजली का ट्रांसफार्मर खराब होने से इस उमस भरी गर्मी में उपभोक्ताओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है ।आपको बता दें कि सांसद के गोद लिया गुंडी गांव है। इसकी मरम्मत या नये ट्रांसफार्मर लगाने के लिए लोग बिजली कम्पनी में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी इस पर कोई एक्शन नही लिया गया है। ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण इससे जुटे हुए घरों में वोल्टेज सही नही रहने से घर का पंखा ,लाइट व पानी का मोटर काम नही कर रहा है । जिससे लोगो के घर मे पानी की समस्या उतपन्न हो गयी है । वही घर में लगें बल्ब में तेज रोशनी नही होने से छात्रों को पठन पाठन करने व घर मे काम करने वाली गृहणियों के साथ मोबाइल व लैपटॉप डिस्चार्ज रहने से काम का निपटारा करने में बड़ी मुसीबत आन पड़ी है । अर्जुन कुमार मिश्रा व ग्रामीणों ने बताया कि विगत 25 मई को जले ट्रांसफार्मर बदलने के दौरान नये ट्रांसफार्मर बिजली कम्पनी के कर्मियों द्वारा गिर गया था । जिसके बाद से इसमें बोल्टेज की समस्या खड़ी हो गई है । जो कि दूसरा नये ट्रांसफार्मर बदलने के लिए लोगो ने सांसद राजकुमार सिंह से गुहार लगाया है। लेकिन अभी तक लोग बिजली नहीं आने से काफी परेशान हैं।