दो पक्षों मे जमकर मारपीट तीन जख्मी
रमेश/बड़हरा :- प्रखंड अंतर्गत कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के बभनगावा गाव में विगत शुक्रवार शाम मे पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षो में हिषक झड़प हुई जिसमें दोनों पक्ष के सुधीर पाठक के पुत्र हरी पाठक ,संतोष कहार का पुत्र हरीश कहार व निर्मल कहार जख्मी हो गया । जख्मी निर्मल कहार को सर में गम्भीर चोट लगने के कारण उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है । इनको परिजनों द्वारा आनन फानन में सदर अस्पताल लाया गया जहां ड्यूटी में तैनात डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है । ग्रामीणों में चर्चा है कि विगत चार दिन पहले स्थानीय गाव स्थित रामचंद्र ठाकुर के बगीचे में लूडो खेल पर दोनों पक्षो के लोग पैसा लगा कर खेल खेला करते थे । उस दौरान इनलोगो में हल्की फुल्की झड़प हुई थी । इसी मौका का फायदा उठा पहले एक पक्ष के लोगो ने लाठी डंडे से मारपीट कर हरी पाठक को घायल कर दिया । इस घटना से उग्र परिजनों ने फिर दूसरे पक्ष पर लाठी डंडे से हमला कर दिया जिसमें हरीश कहार व निर्मल कहार घायल हो गये । जबकि निर्मल कहार आने पुत्री के शादी के सिलसिले में कही जा रहे थे । झगड़ा होता देख बीचबचाव कर रहे थे । इसी दरम्यान उनलोगों ने इन पर हमला कर दिया । थाना प्रभारी अरबिंद कुमार ने बताया कि घायलों के फर्द ब्यान आने पर घटना में सभी आरोपियों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।