
तटबंधों के निरीक्षण करने पहुंचे डीएम
रमेश/बड़हरा:- प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों मे तटबंधों के निरीक्षण करने डीएम रोशन कुशवाहा आगामी संभावित बाढ़ 2021 की तैयारियों के निमित बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के वरीय पदाधिकारियों के साथ कोइलवर-बक्सर तटबंध के हेतमपुर व मौजमपुर गाव के समीप तटबंधों का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान डीएम ने इस तटबंध पर पहले से हुई कटाव को अविलंब मरम्मत कराने को लेकर बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया । साथ ही डीएम ने आगामी संभावित बाढ़ के मद्देनजर पर्याप्त मात्रा में आवश्यक समाग्रीयो का स्टॉक रखना सुनिश्चित करने का आदेश दिया । इस दौरान डीएम ने प्रखण्ड के अलग अलग जगहों पर हो रहे कटाव निरोधक कार्यो का भी जायजा लिया गया । डीएम के आने को लेकर प्रखंड़ प्रशासन के पदाधिकारियों ,अधिकारियों सहित कर्मचारियों में खलबली मची हुई थी ।डीएम के निरीक्षण के समय बीडीओ जयवर्धन गुप्ता,सीओ राम बचन राम ,बाढ़ नियंत्रण के पदाधिकारी ,अधिकारी सहित वरीय व जूनियर अभियन्तागण व सिन्हा ओपी प्रभारी राम लखन प्रसाद सहित अन्य कई मौजूद रहे।