मांं मैत्रायणी योगिनी सेकेण्डी स्कूल गुण्डी, आरा की ओर से 200 पैकेट वितरित किया गया
आरा: कोरोना संक्रमण लॉक डाउन के चलते गरीब तबके लोगों के बीच अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान क्रीं कुण्ड शिवाला वाराणसी के सौजन्य से पीठाधीश्वर परम पूज्य बाबा सिद्धार्थ गौतम रामजी के दिशा निर्देश में लाकडाउन के 14वे दिन भी बिहार के भोजपुर जिला के पूवी॔ गुण्डी के दलित मुहल्ला एवं सेमरिया, पड़रिया आदि गांवों पर गरीब एवं जरुरतमंद लोगों के बीच खाने का पैकट मांं मैत्रायणी योगिनी सेकेण्डी स्कूल गुण्डी, आरा की ओर से 200 पैकेट वितरित किया गया।

वितरण के दौरान मंटू सिंह, भुवनेश्वर सिंह, संतोष उपाध्याय, राजू सिंह, विकाश सिंह आदि लोगों का महत्वपूण॔ योगदान रहा।