डीएम ने टीका एक्सप्रेस हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

वैक्सीनेशन के समय आधार कार्ड है जरूरी

बक्सर:– शुक्रवार को जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत सभी वार्डों में रहने वाले 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए टीका एक्सप्रेस वाहनों को समाहरणालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस आशय की जानकारी जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने देते हुए बताया कि यह टीका एक्सप्रेस वाहनें नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों में जाएगी और वहां पहुंचकर 45 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के लोगों को टीकाकृत करेगीं। उन्होंने कहा कि जो भी वैसे व्यक्ति वैक्सीनेशन के लिए टीका केंद्रों पर जाने में सक्षम नहीं है, वह टीका एक्सप्रेस से लाभान्वित हो सकते हैं और हर व्यक्ति को चाहिए कि वह संक्रमण रोधी वैक्सीन की दोनों डोज़ अवश्य लगाएं। डीपीआरओ ने बताया कि
वैक्सीन लेने के लिए कोविड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के समय आधार कार्ड के अलावा वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैनकार्ड, एनपीआर स्मार्ट कार्ड, पेंशन कागजात फोटो सहित का प्रयोग किया जा सकता है। लेकिन वैक्सीन लेने के समय वेरिफिकेशन के लिए आधार कार्ड का होना अतिआवश्यक है।

मौके पर जिला पदाधिकारी अमन समीर के साथ साथ उप विकास आयुक्त डॉ. योगेश कुमार सागर, सिविल सर्जन डॉक्टर जितेंद्र नाथ, सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार समेत कई जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275