
प्रो राजेन्द्र प्रसाद ने वीकेएसयू में दिया अपना योगदान
रिपोर्ट शुभम सिन्हा/आरा:-इलाहाबाद स्टेट यूनिवर्सिटी, डीडीयू गोरखपुर विवि और बिहार के मगध विश्वविद्यालय बोधगया के कुलपति रह चुके राजेन्द्र प्रसाद को अब वीर कुंवर सिंह विवि का अतिरिक्त प्रभार भी सौंप दिया गया है। दरअसल वीर कुंवर सिंह विवि के कुलपति प्रो देवी प्रसाद तिवारी को राजभवन के आदेश पर अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया गया है।
इस अवधि में विवि के दैनिक व आवश्यक कार्य बाधित ने हो इसलिए मगध विवि बोध गया के कुलपति प्रो राजेन्द्र प्रसाद को वीर कुंवर सिंह विवि का अतिरिक्त पदभार संभालने का आदेश दिया गया है। वहीं जब तक प्रो तिवारी पर लगे अनियमितता का अग्रिम आदेश नहीं आता है तब तक प्रो प्रसाद ही विवि ले कुलपति का प्रभार संभालेंगे। प्रो राजेंद्र प्रसाद दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य रहे हैं। वह रक्षा अध्ययन विभाग के प्रोफेसर भी थे। गुरुवार को उन्होंने योगदान वीर कुंवर सिंह विवि में दे दिया है।