
7 दिनों के अंदर तरारी प्रखंड के सभी उप स्वास्थ्य केंद्र हो चालू और पप्पू यादव की मिले रिहाई अन्यथा करूंगा भूख हड़ताल: रितेश कुमार
रिपोर्ट विकास सिंह/आरा:-तरारी प्रखंड के उन्नीस पंचायत के उप स्वास्थ्य केंद्र लगभग लगभग बंद पड़े हैं। लगतार 1 सप्ताह से मुआयना कर रहे जन अधिकार पार्टी के छात्र प्रदेश उपाध्यक्ष रितेश कुमार ने कहा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि “सरकारी अस्पताल का हाल बदहाल” कार्यक्रम के जरिए मैंने पाया कि प्रखंड के 95% उप स्वास्थ्य केंद्र कई वर्षों से बंद पड़े हैं ना तो इस पर प्रशासन कोई कदम उठा रही है ना ही यहां के जीते हुए जनप्रतिनिधि।मैं सरकार और प्रशासन से मांग करता हूं कि 1 सप्ताह के अंदर सभी बंद पड़े उप स्वास्थ्य केंद्र को चालू करवाया जाए अन्यथा मैं भूख हड़ताल पर बैठने का काम करूंगा,वही जो दूसरी मांग है की जनसेवक पप्पू यादव जी को 32 साल पहले के फर्जी मुकदमे में आज लगभग 25 दिनों से जेल के भीतर रखा गया है,जबकि जिन्होंने केस किया था वह आज पप्पू यादव जी के पक्ष में हैं।मेरी मांग है कि पप्पू यादव को जल्द रिहा किया जाए और हमारी तीसरी मांग है कि कोरोना संक्रमण काल में जिन परिवार के सदस्यों की मृत्यु कोरोना से हुई है उन्हें सरकार तत्काल ₹4 लाख मुआवजा दें।
उपरोक्त तीनों मांग अगर पूरा नहीं हुई तो आर पार की लड़ाई होगी,
आगे रितेश कुमार ने सरकार और विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के प्रति दोनों मिलकर साजिश रच रहे हैं क्योंकि सत्ता और विपक्ष दोनों का डर एकमात्र पप्पू यादव से ही हैं, विपक्ष को अपनी विरासत बचाने के लिए डर है तो सत्ता को अपने नाकामियों को उजागर करने का डर सता रहा है। सरकार गरीब विरोधी सरकार है,आगे कुमार ने कहा की सरकार चाहती है कि बिहार में गरीब मरीजों का इलाज सरकारी अस्पताल में ना हो।
खास करके तरारी पिछड़ा इलाका है इसलिए इसे नजरअंदाज किया जा रहा है।लेकिन मैं तरारी विधानसभा क्षेत्र की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि तरारी कि मान सम्मान की लड़ाई मेरे कंधों पर हैं,और सभी ज्वलंत मुद्दों को लेकर मै लड़ाई लड़ते रहूंगा।