
यूथ फाॅर सेवा द्वारा होम केयर किट का वितरण किया गया
जरूरतमंदो व असहायों के बीच आक्सीमीटर,थर्मामीटर,मास्क सेनेटाईजर व जरूरी दवाईयां को भी वितरण किया गया
आरा:-यूथ फाॅर सेवा द्वारा संभावना आवासीय विद्यालय में विधालय की प्रर्चाया अर्चना सिंह के कर कमलों से हुआ।जहाँ बखरियाँ,मझौवा,नगरपालिका मोड़,पिपरा,धरहरा,मारूति नगर आदि स्थानों पर अत्यंत जरूरतमंदो के बीच होम केयर किट का वितरण किया गया जिसमें आॅक्सीमीटर,थर्मामीटर,मास्क सेनेटाईजर व जरूरी दवाईयां को भी वितरण की गई।इस अवसर पर अर्चना सिंह ने कहा कि महामारी में लोग अपने घरों में रह रहे हैं ऐसे में यूथ फाॅर सेवा के प्रदेश संयोजक आनंद कुमार अपनी टीम के साथ जरूरतमंदो व असहायों की सेवा कर रहे हैं।
आपदा में दवाईयां,मास्क,सेनेटाईजर,साबुन या भोजन वितरण सब में यूथ फाॅर सेवा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा हैं जो समाज के लिए प्रसन्नता का विषय हैं।विधालय परिवार ऐसे नेक कार्य में हर संभव सहयोग करेगा।इस अवसर पर आनंद कुमार ने कहा कि यूथ फाॅर सेवा निरंतर समाज के जरूरतमंदो तक बिना भेदभाव मदद करने हेतु संकल्पित हैं ऐसे में आगे भी ऐसे कार्य किया जाएगा और वैसे युवाओं समाज के लोगों को जोड़ा जाएगा जिनकी रूचि निस्वार्थ समाज सेवा की हो।
लोगों का स्क्रीनिंग भी किया गया जहाँ उनकी ऑक्सिजन लेबल जांच,तापमान जांच आदि कर उन्हें कोविड से बचने हेतु जरूरी जानकारी दी।इस अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन रानू चौरसिया ने किया।