
कोविड-19 के संबंध में समीक्षा बैठक की गयी
आरा:- जिला पदाधिकारी, भोजपुर द्वारा कोविड-19 के संबंध में समीक्षा बैठक की गयी। जिसमें सभी बी0पी0एम0, जीविका प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि 45 वर्ष के ऊपर के लाभार्थियों का टीकाकरण टीका एक्सप्रेस के माध्यम से कराने हेतु पंचायतवार साप्ताहिक रोस्टर तैयार कराने, जिस पंचायत में टीकाकरण कराया जाएगा, उस पंचायत के लोगों को पूरी जानकारी देने हेतु निर्धारित तिथि के तीन दिन पूर्व से ही व्यापक प्रचार-प्रसार कराने, जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर टीकाकरण का कार्य तीब्र गति से करायेंगे। सभी बी0पी0एम0 जीविका को निदेषित किया गया कि जीविका समूह के सभी सदस्यों का कोरोना टीकाकरण कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी थानाध्यक्ष प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि दिनांक 8 जून 2021 तक लागू लाॅकडाउन का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे। प्रखंड स्तरीय सभी पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी का सहयोग लेकर कोरोना टीकाकरण का कार्य तीब्र गति से कराने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया। आपदा पीड़ित परिवारों को आनुग्रहिक राहत का भुगतान पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से करने हेतु आपदा सम्पूर्ति पोर्टल में परिवारों के सूची का सत्यापन एवं इंट्री कार्य 06 जून 2021 तक षत प्रतिषत पूर्ण कराने का निदेष अंचलाधिकारी आरा सदर, बिहिया, बड़हरा, शाहपुर, कोईलवर एवं उदवंतनगर को दिया गया। अपर समाहत्र्ता, भोजपुर लगातार माॅनीटर कर सुनिश्चित करायेंगे। साथ ही साथ शहरी क्षेत्रों में 45 वर्श से अधिक उम्र के लाभार्थियों का कोविड-19 टीकाकरण उनके घर के नजदीक मुहल्ला सामुदायिक भवन विद्यालय में टीका एक्सप्रेस के माध्यम से कराये जाने के निमित्त स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों नगर आयुक्त, नगर निगम, आरा आदि के साथ समीक्षा बैठक की गयी। जिसमें शहरी क्षेत्रों में 45 वर्श से अधिक उम्र के लाभार्थियों का कोविड-19 टीकाकरण उनके घर के नजदीक मुहल्ला सामुदायिक भवन विद्यालय में टीका एक्सप्रेस के माध्यम से किया जाएगा। शहरी क्षेत्रों में कोविड 19 टीकाकरण कराने हेतु संबंधित के साथ समीक्षा कर माइक्रोप्लान एवं रूट चार्ट तैयार कराने का निदेष नगर आयुक्त, नगर निगम, आरा को दिया गया। टीकाकरण हेतु चयनित सत्र स्थल पर लाभार्थियों एवं टीका दल के बैठने हेतु कुर्सी, टेबुल, पीने का पानी आदि की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता नगर निगम नगर परिशद द्वारा सुनिश्चित करायी जाएगी। सिविल सर्जन, भोजपुर को टीकाकरण दल (वैक्सीनेटर/ए0एन0एम0/जी0एन0एम0) का गठन करने का निदेश दिया गया। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई0सी0डी0एस0 को निदेशित किया गया कि टीकाकरण सत्र स्थल पर लाभार्थियों के संघटन हेतु सहायिका सेविका के माध्यम से प्रचार -प्रसार कराया जाए। टीकाकरण सत्र स्थल पर विभिन्न प्रकार के लाॅजिस्टिक यथा- मास्क, सेनेटाइजर, गलब्स आदि की व्यवस्था जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा करायी जाएगी।
शहरी क्षेत्रों में 45 वर्श से अधिक उम्र के लाभार्थियों का कोविड-19 टीकाकरण का पर्यवेक्षण एवं माॅनीटरिंग हेतु जिला स्तर पर नोडल पदाधिकारी के रूप में उप समाहत्र्ता, भूमि सुधार, सदर आरा को नामित किया गया ।अनुमंडल पदाधिकारी सदर आरा सह नगर आयुक्त भोजपुर वैभव श्रीवास्तव के द्वारा शहरी क्षेत्र में टीका एक्सप्रेस के सफल क्रियान्वयन हेतु बैठक आयोजित की गई ।उक्त बैठक में मेयर आरा नगर निगम, डीसीएलआर आरा सदर, डीपीओ आईसीडीएस, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डएचओ के प्रतिनिधि, प्रखंड विकास पदाधिकारी आरा सदर सहित पीडीएस डीलर , व्यापार मंडल सदस्य, बार काउंसिल सदस्य इत्यादि उपस्थित थे। उक्त बैठक में प्रभारी नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि कोरोना टीकाकरण आपके द्वार के परिकल्पना को लागू करते हुए स्वास्थ्य विभाग एवं नगर विकास विभाग के साथ मिलकर टीका एक्सप्रेस को संचालित किया जा रहा है ।यह एक्सप्रेस पूर्व से ही सभी ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित है अब इसे शहरी क्षेत्र में कल से संचालित किया जा रहा है जिसमें उन लोगों को भारी सहूलियत होगी जिन्हें टीकाकरण केंद्र पर जाने में असमर्थता है अथवा किसी भी अन्य कारण से अब तक टिका नहीं ले सके हैं। ऐसे लोगों को कहीं दूर जाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि उनके नजदीक के स्थल में टीकाकरण केंद्र को चिन्हित किया गया है एवं टीका एक्सप्रेस के माध्यम से वाहनों को रवाना कर के टीका कर्मियों को पहुंचाना एवं 45 वर्ष से अधिक के सभी व्यक्तियों को टीका युक्त करना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। इस क्रम में दिनांक 3 जून 2021 को पांच टीकाकरण स्थलों को चिन्हित किया गया है जिसमें वार्ड 44 में सामुदायिक भवन अनायिथ, वार्ड 45 का सामुदायिक भवन छोटकी मुशहर टोली ,वार्ड 39 झोपड़िया स्कूल, वार्ड 10 जिला स्कूल एवं वार्ड 16 के मिशन स्कूल को टीकाकरण स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है। बृहस्पतिवार 3 जून को प्रातः 10:00 बजे से टीकाकरण कार्य प्रारंभ होगा एवं बारी बारी से उक्त स्थल के आसपास रहने वाले 45 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को टीका लगाया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा आम नागरिकों से अपील किया जाता है कि अपना आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर के साथ टीकाकरण स्थल पर पहुंच कर कोरोना महामारी से जंग जीतने की एक महत्वपूर्ण कड़ी टीकाकरण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराएं ।उल्लेखनीय है कि यह अभियान अगले 10 दिन तक चलेगा एवं क्षेत्रों में घूम घूम कर टीका एक्सप्रेस लोगों को टीकाकरण करने का कार्य करेंगे। इसके लिए वार्ड पार्षदो सहित आंगनबाड़ी कर्मी एवं पीडीएस डीलर को विशेष रुप से सक्रिय रहने का निर्देश जारी किया गया है जिससे अधिक से अधिक लोग टीकाकरण हेतु प्रेरित हो एवं इस अभियान को सफल बनाया जा सके।