
पंचायतों के कार्यकाल नहीं बढ़ाने के खिलाफ मुखिया संघ ने की बैठक
विशाल दीप सिंह/गडहनी :- प्रखण्ड कार्यालय स्थित मनरेगा भवन मे मंगलवार को सरकार द्वारा पंचायतों का कार्यकाल नही बढाये जाने को लेकर गडहनी मुखिया संघ की बैठक अगिआँव विधायक मनोज मंजिल की उपस्थिति मे आयोजित की गई। बैठक का नेतृत्व मुखिया संघ के प्रतिनिधि ओम नारायण साह द्वाराकिया गया।बैठक को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि कोविड के प्रति जागरूरकता अभियान में पंचायत प्रतिनिधियों के अनुभव का बेहतर इस्तेमाल हो सकता था, लेकिन सरकार ने इसपर तनिक भी ध्यान नहीं दिया. यदि पंचायतों के कार्यकाल बढ़ाने का कोई नियम नहीं था, तो क्या सरकार अध्यादेश नहीं ला सकती थी।दरअसल, सरकार की मंशा ही कुछ और थी।इस अलोकतांत्रिक निर्णय के खिलाफ हमारी पार्टी एक बार फिर राज्यव्यापी विरोध में उतरेगी।आगामी 3 जून को पूरे राज्य में प्रतिवाद किया जाएगा। विधायक नें पंचायतों को भंग किए जाने के सरकार के निर्णय की कड़ी आलोचना की और कहा कि बिहार की जनता की मांग को सरकार ने अनसुना किया है।उपस्थित लोगों में मुखिया संघ की अध्यक्ष एवं काउप मुखिया कलावती देवी,एवं उनके पति ओम नारायण साह,कुरकुरी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि लव कुमार,बलिगांव मुखिया सुनील पाल,बंगवां पंचायत मुखिया ओम नारायण,हरपुर पंचायत मुखिया सुनील सिंह,बड़ौरा मुखिया शारदा देवी एवं उनके पति चंदन कुमार चौधरी,बराप मुखिया प्रभारी सुरेंद्र सिंह,इंचरी मुखिया मंजू देवी के पति रिंटू सिंह,बड़ौरा सरपंच मुमताज अली,काउप सरपंच योगेंद्र राम,बगवां सरपंच शारदा देवी और बड़ौरा के उप सरपंच मिथिलेश साह मौजूद रहे।