जल नल मे कर्मचारियों ने गलत तरीके से कराया कार्य ग्रामीणों ने खोला मोर्चा
रमेश/बड़हरा:- थाना क्षेत्र के बबुरा पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर 11 के सैकड़ों लोगों ने नल जल योजना में कार्य करानेवाला ठीकेदारों पर गलत तरीके से पैसा निकासी व धांधली कर आधा अधूरा कार्य करने का आरोप लगाया है।साथ ही मे भोजपुर व पटना के उच्च अधिकारियों को वार्ड नंबर ग्यारह के सैकड़ों लोगों ने अपना हस्ताक्षर व एक लिखित शिकायत सौंप जांच करने की गुहार लगाई है।लिखित शिकायत मे ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि आधा अधूरा कार्य व जो ग्रामीण रुपये नहीं दिए उनके यहां नल जल की सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराया गया।साथ ही में वार्ड नंबर ग्यारह के सभी ग्रामीणों के गलत तरीका से आधार कार्ड लेकर पैसा निकासी की है।जिससे लेकर ग्रामीणों ने ठीकेदार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है व उच्च अधिकारियों माननीय मुख्यमंत्री व अन्य को लिखित शिकायत कर आवेदन सौंप जांच व न्याय की गुहार लगाई है।साथ ही ठीकेदार के खिलाफ लोगों मे आक्रोश व्याप्त है।