छठवें दिन पीपापुल से परिचालन शुरू
रमेश/बड़हरा :- प्रखंड अंतर्गत सिन्हा ओपी क्षेत्र के महुलीघाट स्थित भोजपुर व उत्तरप्रदेश को जोड़ने वाली महुलीघाट -सिताबदियारा पीपापुल पर विगत मंगलवार से छठा दिन दोपहर बाद वाहनों का परिचालन शुरू हो गया ।जो कि पीपापुल पर परिचालन शुरू होने के बाद इन क्षेत्र के ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई ।आपको बता दें कि बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के वरीय परियोजना अभियंता राम बिलास यादव ने बताया कि पुल का मरम्मती कार्य अभियंताओं के देख रेख में पूरा करने के साथ उसको दुरुस्त कर विगत मंगलवार के दोपहर लगभग 2 बजे छोटे वाहनों व बाइक के आवागन के लिए खोल दिया गया है । बता दे कि विगत 27 मई को यास चक्रवात तुफान में तेज हवा के कारण नाव से टक्कर लगने के बाद पीपापुल का जीटी खिसक गया था । जिसके बाद इस पर वाहनों का परिचालन अवरुद्ध हो गया था । इस क्षेत्र के बलिया शहर व सारण जिला के साथ सिताबदियारा क्षेत्र के लोगो को आने जाने के लिए एक मात्र नाव ही सहारा था । इन क्षेत्र के ग्रामीण जान हथेली पर रख गंगा नदी के तेज धारा में नाव से आना -जाना करना पड़ता था । लग्न के समय अचानक पीपापुल में आई गड़बड़ी से शादी विवाह में जाने वाले बराती व रिश्तेदार सही समय से मांगलिक कार्य में नही पहुच पाते थे।जो कि पीपापुल के सड़क मार्ग चालू हो जाने से लोगों के आने जाने मे सुविधा हो गई।