कोरोना जागरूकता हेतु आरा की सड़कों पर स्ट्रीट आर्ट पेंटिंग (Street Art Painting)

 

धर्मेन्द्र कुमार/आरा:-कोरोना वायरस से बचाव एवं जागरूकता के साथ फ्रंट लाइन वर्कर व कोरोना वारियर्स सम्मान में आरा समकालीन चित्रकारों ने
शहर में विशाल कलरफुल स्ट्रीट आर्ट पेंटिंग (Street Art Painting) निर्माण किया. स्थानीय रमना मैदान एवं सांस्कृतिक भवन के समीप गोलंबर के पास सड़क पर इस रंगीन स्ट्रीट आर्ट पेंटिंग को चित्रकारों ने कुचियों से इसे कलात्मक आकार दिया.

इस आर्ट पेंटिंग को बनाने के लिए वाराणसी से कौशलेश कुमार, बैंगलुरू से परमानन्द, पटना से मुकेश चौधरी एवं आरा से कमलेश कुंदन, सुशील विश्वकर्मा,विवेक,श्रवण कुमार, कीर्तिमान व नीरज कुमार ने मिलकर मनमोहन रचना की. पेंटिंग में कोरोना,वैक्सीन,मास्क,नर्स,मीडिया,और पब्लिक को शामिल करने के साथ-साथ कोरोना जागरूकता संबंधित स्लोगन को भी चित्रकारों ने शामिल किया था.

कला के माध्यम से लोगों को जागरूक करने वाले चित्रकारों ने कहा कि करोना काल में जागरूकता ही बचाव है और चित्र एक ऐसा माध्यम है जिससे किसी भी बात को संकेतों में बताना सरल और प्रभावी होता है. कलाकारों ने पेंटिंग बनाने का काम सुबह 4 बजे से शुरू किया जिसे लगभग 7.30 बजे सुबह तक बना लिया गया. इस दौरान वहाँ से गुजरने वाले रुक-रुक कर देखते और सेल्फी भी लेते नजर आए. इस दौरान
मॉर्निंग वॉक पर निकले पूर्व जिलाध्यक्ष(जदयू)अशोक कुमार शर्मा,डॉ वंशीधर शर्मा,डॉ विजय गुप्ता भी स्ट्रीट आर्ट को देखे बिना नही रह सके और उसके निर्माण तक कलाकारों का उत्साहवर्द्धन किया. चित्रकारों के इस इस जागरूकता कार्यक्रम में सहभागिता निभाया शहर के कई कलाकार और बौद्धिक गणमान्य लोगों ने जिसमें प्रसून कुमार, अनिरुद्ध सिंह,डब्ल्यू कुमार, आर्या श्री, आकर्ष भारद्वाज, शमशाद प्रेम, मुकेश कुमार सिन्हा,कृष्णेन्दु, सुनील पाण्डेय, भास्कर मिश्र, ओ पी पांडेय और प्रमुख विजय मेहता थे.

चित्रों में मुख्य रूप से कोरोना जागरूकता हेतु मास्क लगे लोगों की तस्वीर एवं स्लोगन ‘दो गज दूरी,मास्क है जरूरी ‘,’कोरोना से जंग जीतेंगे हम’,’मास्क अप इंडिया’,’आरा कोरोना वारियर्स’आदि अंकित किये गए.
सड़क के गोलंबर पर स्थित सभी स्ट्रीट आर्ट पेंटिंग एक साथ बहुत संदेश देने वाले नजर आया.

इस कार्यक्रम में सभी कलाकारों को संयोजित करने का काम किया कौशलेश कुमार ने. कौशलेश मुलतः आरा के रहने वाले हैं लेकिन वर्तमान में वाराणसी रहते हैं और केंद्रीय विद्यालय में आर्ट शिक्षक हैं. उन्होंने इसके पूर्व वाराणसी में मास्क पर संदेशों के जरिये बच्चों के साथ पेंटिंग कार्यशाला का कार्यक्रम फरवरी महीने में किया था जिसकी काफी सराहना लोगों ने की थी. इसबार वे हमने गृह जिले में स्ट्रीट पेंटिंग के जरिये कोरोना जागरूकता का कर्यक्रम चला रहे हैं जिसे आगे भी कई जगह सड़कों पर बनाने का प्लान वे अपनी टीम के साथ कर रहे हैं. सबसे विशेष बात यह है कि यह कार्यक्रम सरकार द्वारा निर्धारित कोरोना (Covid-19) गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करते हुए किया गया.


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275