कोविड-19 टीकाकरण को लेकर की गई बैठक
आरा:- जिलाधिकारी, भोजपुर के द्वारा कोविड-19 टीकाकरण कार्य में तेजी लाने के निमित्त सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचलाधिकारियों एवं बी0पी0एम0 जीविका के साथ विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की गयी जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत टीकाकरण एक्सप्रेस वाहनों के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में लोगों को टीकाकरण कराना सुनिश्चित करेंगे । सभी बी0पी0एम0 जीविका को निदेश दिया गया कि अपने-अपने प्रखंड क्षेत्रांतर्गत जीविका दीदीयों को टीकाकरण तेजी से कराना सुनिश्चित करायेंगे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि टीकाकरण हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करायेंगे एवं लोगों को जागरूक करेंगे, ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोगों का टीकाकरण किया जा सके ।