
आंधी तूफान से पेड़ टूट कर गिरा ट्रैक्टर व मकान छतिग्रस्त
रमेश/कोईलवर :- थाना क्षेत्र के पचरूखियां गांव के आंधी तूफान से पेड़़ टूट के गिर जाने किसान बैजनाथ राय के ट्रैक्टर व मकान छतिग्रस्त हो गया।साथ ही पीड़ित व्यक्ति के लाखों की संपत्ति बर्बाद हो गया।पीड़ित व्यक्ति के मकान गिरने से जानवरों व लोगों को रहने के लिए भीषण समस्या उत्पन्न हो गया।साथ ही करकट व फूस के बने मकान में पशुओं का चारा रखा हुआ था जो आंधी तूफान के पानी से बर्बाद हो गया।पीड़ित व्यक्ति के पशुओं के चारा,ट्रैक्टर व अन्य कई सामान लाखों रुपए की संपत्ति बर्बाद हो गया।