
माल गोदाम के प्रांगण मे फंसा रहा दो दिनो तक ट्रक
विशाल दीप सिंह/गडहनी :- प्रखण्ड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के समीप बना माल गोदाम के पास कींचड पानी लगने से वहाँ आने जाने वाला गाडियाँ कींचड मे फंस जाती है।चावल गेहूँ से लदा ट्रक कींचड मे फंसने से दुर्घटना के शिकार होते होते बचते हैं। बताया जाता कि सोमवार से ही एक ट्रक कींचड मे धंस जाने के कारण अभी तक निकल नही पाई।सोमवार को ट्रक निकालने का बहुत प्रयास किया गया लेकिन कामयाबी नही मिली।ट्रक के बगल से निकलने का प्रयास एक मिनी ट्रक द्वारा भी किया गया नतीजा यह हुआ कि वह भी कींचड मे फंसता गया।माल गोदाम मैनेजर द्वारा इसको लेकर अंचलाधिकारी गडहनी सहित उपरी अधिकारी को लिखित रूप मे सूचना देकर इसे ठीक कराने की गुहार लगाई गई लेकिन माल गोदाम परिसर मे गाड़ियों के आने जाने की समुचित ब्यवस्था नही किया गया।जिसका परिणाम यह होता है कि आये दिन कोई ना कोई गाडी कींचड मे फंस जाते हैं।उन्होंने कहा कि अभी तो गर्मी का मौसम है बरसात तो अभी बाकी ही है।