छेड़खानी व शराब के मामले में 11 आरोपी गिरफ्तार
रमेश/बड़हरा :- प्रखंड अंतर्गत कृष्णागढ़ पुलिस ने विगत सोमवार के दिन छेड़खानी करने व शराब के मामले में फरार व देशी शराब के साथ अलग अलग गावो में छापेमारी कर 11 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । पुलिस ने विगत 30 मई को सुबह शौच जाने के दौरान एक दलित परिवार की लड़की से की गई छेड़खानी के मामले में बभनगावा गाव निवासी उपेन्द्र यादव के पुत्र दिनेश यादव व अमित कुमार यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । इस घटना के विरुद्ध पीड़िता के ब्यान पर तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी । फरार एक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है । वही विगत 29 अप्रैल के दिन खेत मे काम कर रही नबालिका से छेड़खानी करने के नामजद आरोपी अचरजराय के टोला गाव निवासी मंगल गौंड व अजित गौंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । वही दूसरी तरफ पुलिस ने रविवार के देर रात सोहरा गाव में छापेमारी कर 15 लीटर देशी शराब के साथ पिता व पुत्र को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार शराब कारोबारी स्थानीय गाव के पिता लाल कुमार गौड़ व पुत्र मनोज गौड़ बताये जा रहे है । इसके साथ पुलिस ने पूर्व में शराब के मामले में स्थानीय थाना में दर्ज प्राथमिकी में फरार चल रहे सोहरा गाव के द्वारिका बिंद ,सरैंया गाव के टमाटर नट व बिनोद नट उर्फ अख्तर नट एवं बभनगावा गाव के लाल बाबु मुसहर व अलगु मुसहर को गिरफ्तार करने के साथ जेल भेज दिया।छापेमारी मे थाना प्रभारी व स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद रहे।