गंगा नदी से अज्ञात शव बरामद मची सनसनी
रमेश/बड़हरा :- प्रखंड अंतर्गत कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के मझौली गांव स्थित गंगा नदी मे मंगलवार के सुबह अज्ञात शव तैरते ही लोगों मे सनसनी फैल गई।मिली जानकारी अनुसार मछुआरों को एक अज्ञात शव गंगा नदी में तैरते हुए देखा जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।गंगा नदी में शव के सूचना मिलते ही गंगा नदी के समीप आसपास के बसे हुए ग्रामीणों मे अफरातफरी के साथ हड़कंप मच गया और लोगों ने आननफानन मे शव को देखने के काफी भीड़ जुट गई।हालांकि लोगों ने बताया कि गंगा नदी में तैरते शव के साथ शरीर मे बड़ा घड़ा बांध दिया गया था व पेट में आपरेशन कर पाइप लगा हुआ था।जो कि शव ऐसे देखने से प्रतीत हो रहा था जैसे किसी गंभीर बीमारी के बाद मृत्यु हो जाने पर परिजनों ने दाह संस्कार नहीं कर गंगा नदी में बहा दिया।वहीं भोजपुर एसडीपीओ, सीओ, व थाना प्रभारी उक्त घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।और अज्ञात शव को स्थानीय प्रशासन ने महुली गंगा नदी घाट पर दाह संस्कार कर दिया।