दो पक्षों मे जमकर मारपीट।दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज।
संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय,बड़हरा
बड़हरा। बड़हरा प्रखंड अंतर्गत सिन्हा ओपी के कवलछपरा गांव में दो पक्षो में जमकर मारपीट, चोरी व आगलगी का मामला प्रकाश में आया है। जिसको ले दोनो पक्ष की ओर से काउंटर केस दर्ज कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कवल छपरा दलित टोली निवासी रेणु देवी ने 6 लोगो को नामजद अभियुक्त बनाया
है। वह विंध्याचल डोम की पत्नी बताई जाती है। नामजदो अभियुक्तों में शिवजी यादव, जयराम यादव, मंटू यादव, पिंंटू यादव, खखनूू यादव, देवब्रत यादव शामिल है। बताया कि सभी नामजद मेरे घर के पास आए और हमारे लड़के को खींचकर घर से ले गए।

और उसके साथ मारपीट किया। अभियुक्तों ने मेरे ऑटो और मोटरसाइकिल को तोड़कर छतिग्रस्त कर दिया। औरतों के साथ मारपीट किया। उसके बाद पशु (सुअर) के घर मेें आग लगा दिया। आरोपियो द्वारा पहले रंगदारी की मांग की और उसके बाद जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया गया। वही दूसरे पक्ष की प्रिया पायलिया ने दो लोगो पर नामजद एफआईआर किया है। वह शिवजी यादव की बेटी है। एफआईआर में राजू डोम और रविंद्र यादव को आरोपी बनाया है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि 3 अप्रैल की रात राजा डोम चोरी के नियत से मेरे घर में प्रवेश किया था। मेरे ऊपर चाकू से हमला भी किया। लेकिन मैं किसी तरह बच गयी। वह मेरे गर्दन से तीन भर का सोने का सीकरी छीन लिया और भाग गया। जब मैं शोरगुल की तो मेरे परिवार के सदस्य एवं ग्रामीण के सहयोग से उसके घर जाकर राजा डोम को पकड़ कर लाया गया। उसी बीच गांव के रविंद्र यादव ने बताया की पंचायत में इसका समाधान किया जाएगा। जब मेरे घर के लोगों ने सिकरी या उसके बदले में पैसे का मांंग किया तो दलित एक्ट की धमकी देते हुए हमारे पक्ष के लोगों पर भी एफआईआर कराया है। ओपी इंचार्ज सुधीर कुमार ने बताया कि दोनो पक्ष से आवेदन मिला है।पुलिस को दोनों ओर से आवेदन मिलते ही छानबीन शुरू कर दिया।जांच करने के बाद ही दोनों पक्षों की मामला स्पष्ट होगा।