एन्टीजेन किट जाँच मे नही मिले पाॅजिटिव

विशाल दीप सिंह/गडहनी:- लाॅकडाउन का असर कोरोना पाॅजिटिव की संख्या मे आ रही गिरावट।इधर कई दिनों से एन्टीजेन किट जाँच मे निगेटिव पाया जा रहा है।स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि प्रखण्ड की जनता पहले से सजग हो गई है साथ हीं कुछ लाॅकडाउन का असर भी पडा है।कोरोना के इस जंग मे सबकी सहभागिता जीत का हिस्सा बन रही है। स्वास्थ प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि जांच और वैक्सीनेशन की प्रक्रिया बहुत तेजी से चल रही है हमारे पूरे प्रखंड में वैक्सीनेशन की गति पहले से बहुत तेज हो गई है जबसे वैक्सीन टीका एक्सप्रेस मिली है तब से और टीकाकरण में तेजी आ गई है जहां का भी रिपोर्ट पाया जाता है वैक्सीन लेने वाले व्यक्तियों के लिए वहां टीकाकरण एक्सप्रेस भेज कर लोगों को वैक्सीन दी जाती है कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया शनिवार 29 तारीख को एन्टीजेन कीट के माध्यम से 85 लोगों की जांच की गई थी जांच रिपोर्ट आते हैं सारे लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया । वही कोरोना से बचाव के लिए40 लोगो को वैक्सीन दी गई। 30 तारीख रविवार को एन्टीजेन के माध्यम से 55 लोगों की जांच की गई जांच रिपोर्ट आने के बाद वह भी सारे नेगेटिव पाए गए और कोरोना से बचाव के लिए 20 लोगों को वैक्सीन दी गई । सोमवार 31 तारीख को स्वास्थ्य केन्द्र पर किये गये एन्टीजेन किट के माध्यम से 75 जांच की गई का रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया ।वही टुनेट के माध्यम से 50 जांच की गई जिसका जांच सिंपल जांच के लिए जिला भेज दिया गया है ।जांच रिपोर्ट आने के बाद अगर कोई पॉजिटिव पाए जाते हैं उनका उचित इलाज की जाएगी । वही कोरोना के बचाव के लिए 20 लोगों को वैक्सीन भी दी गई है । चिकित्सा प्रभारी डॉ रीता शर्मा ने बताया कि करीबन 10 दिनों से गड़हनी स्वास्थ्य केंद्र में एक ही पॉजिटिव नहीं पाए गए हैं यह बहुत अच्छी बात है यह लॉकडाउन का भी असर है और हमारे प्रखंड की जनता जागरूक हो गई है कोरोना के गाइडलाइंस के नियमों का पालन कर रही हैं सारे लोगों को गाइडलाइंस का पालन करना होगा तभी जाकर हमारा देश जीतेगा और कोरोना हारेगा।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275