बाढ़ इलाके के ग्रामीण की लाभुक सूची तैयारी शुरू
रमेश/बड़हरा:- प्रखंड अंतर्गत विभिन्न इलाके के बाढ़ प्रभावित गांवों के लाभुकों की सूची अंचल कार्यालय की ओर से से तैयार की जा रही है। इसे लेकर लाभुकों के आधार नम्बर, आईडी नम्बर व मोबाइल नम्बर कम्प्यूटर में अपलोड किये जा रहे हैं। सीओ राम बचन राम के अनुसार प्रखंड की बलुआ, सिन्हा,ख़्वासपुर,पकड़ी,नरगदा,सरैंया,नथमलपुर,गजीयापुर,पूर्वीगुण्डी,पश्चमी गुण्डी,सरैंया,बखोरापुर,सिरीसिया,एकवना,लौहर फरना आदि पंचायत के गावो में मृतकों की पहचान कर उन्हें सूची से हटाने के साथ ही नये लाभुकों का नाम सूची में जोड़ने का कार्य हो रहा है। अब तक 8400 सौ लाभुकों का आधार अपलोड किया जा चुका है। बाकी के लोगों के आधार जोड़ने के लिए अंचल के सभी राजस्व कर्मचारियों के अलावा सभी पंचायतों में दो शिक्षक, विकास मित्र व आवास सहायकों को लगाया गया है। तेजी से कार्य पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि हर साल बरसात के दिनों में गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण बड़हरा केे लगभग सभी पंचायतों में पानी आने से बाढ़ की स्थिति बन जाती है । इस दौरान जिला व प्रखण्ड मुख्यालय से इन गावो का सम्पर्क टूट जाता है ।