बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन

कई किलोमीटर की दूरी तय कर बैंक पहुंच रहे हैं लोग

संवाददाता राजकुमार सिंह (बबलू),बिहिया

बिहिया।कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए सरकार तथा प्रशासन जहां हर संभव अथक परिश्रम कर रही है वहीं बहुत सारे लोग लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए नजर आ रहे हैं. नगर स्थित विभिन्न बैंकों की शाखाओं में यह नजारा रोजाना देखने को मिल रहा है जहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग का बिना ख्याल किये हुए एक-दूसरे से धक्का-मुक्की कर रहे हैं. बुधवार को नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक, एसबीआई, बैंक ऑफ इंडिया, मध्य बिहार ग्रामीण बैंक आदि शाखाओं में पैसे जमा व निकासी करने को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ी रही.

इस दौरान कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग नहीं देखी गयी. लोग कतारों में खड़े होकर बैंक में घुसने व घुसने के बाद कतार में खड़े दिखे. बैंक कर्मियों का कहना था कि सरकार की योजनाओं का पैसा खाता में आना शुरू हो गया है इसलिए अचानक से भीड़ उमड़ पड़ रही है. बताया कि बहुत समझाने के बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं जिससे उन्हें भी खतरे में काम करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार दूर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग लॉकडाउन के कारण वाहन नहीं चलने के बावजूद पैदल हीं कई किलोमीटर की दूरी तय कर बिहिया पहुंच जा रहे हैं और कोरोना वायरस से बिना खौफ खाये, सामाजिक दूरी की बिना परवाह किये घंटों कतार में रहकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275