नहीं रहे पीएमसीएच डा.जेनरल सर्जन यूपी सिंह कोरोना ने ले ली जान पसरा मातम
रमेश/बड़हरा:- थाना क्षेत्र के बबुरा गाव निवासी स्व0 जेलर राम बचन सिंह के पुत्र जेनरल सर्जन डॉ उपेन्द्र प्रसाद सिंह का कोरोना से पटना में विगत शनिवार को निधन हो गया है । उनकी मौत की खबर सुनते ही पूरे गाव में शोक की लहर दौड़ पड़ी है । मृतक डॉ सिंह विगत 10 दिनों से कोरोना संक्रमित होने के बाद पटना शहर के कंकड़बाग स्थित अपना संजीवनी हॉस्पिटल में भर्ती थे । डॉ यूपी सिंह पीएमसीएच के सर्जरी डिपार्टमेंट में एक सकुशल व सुप्रसिद्ध के साथ चर्चित जेनरल सर्जन थे । जो कठिन से भी कठिन सफल ऑपरेशन कर कितनो लोगो को जान बचाने में मदद किये थे । 82 वर्षीय डॉ उपेन्द्र प्रसाद सिंह पटना में रहते थे । पीएमसीएच से सेवानिवृत्त होने के बाद पटना व महुआ में अपना प्राइवेट संजीवनी अस्पताल खोल कर मरीजो का इलाज करने का काम करते थे । उनके बारे में गाव के लोगो ने बताया कि शुरू से लेकर अब तक अस्पताल में सेना में काम करने वाले जवानों से इलाज व ऑपरेशन का पैसा आज तक नही लिये । जो इनकी इतिहास में वर्षों तक जुड़ा रहेगा । डॉ सिंह बहुत ही अच्छे इंसान होने के नाते समाजिक कार्यो में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के साथ समाज को विकसित बनाने में काफी मददगार साबित होते थे।जो कि कोरोना के चपेट में आने से इनकी मौत हो गई व अपना भरा पुरा परिवार छोड़ चले गए।इनके नहीं रहने से लोगों के बीच कमियां खलेगी।