
मृतक की पत्नी को सीओ ने दिया चार लाख रुपये का चेक
● 28 मई को खपरैल घर के मलबे में दबकर हो गई थी मौत
● मृतक के परिजन से मिले पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर (भोजपुर):- स्थानीय जगदीशपुर थाना अंतर्गत संगम टोला में 28 मई शुक्रवार को अहले सुबह ‘यास’ चक्रवाती तूफान व तेज बारिश के कारण खपरैल मिट्टी घर के मलबे में दबकर श्रीकांत राय उर्फ बच्चा जी का 55 वर्षीय पुत्र स्टांप विक्रेता भारत भूषण उर्फ शेखू जी की मौत के बाद शनिवार को स्थानीय सीओ जयराम प्रसाद सिंह व थानाध्यक्ष जग निवास सिंह ने मृतक की पत्नी पूनम देवी को आपदा मद से चार लाख की सहायता के तौर पर चेक सौंपा।
इस मौके पर अंचल नाजिर दीपू कुमार, माले नेता वृंदा नंद सिंह सहित अन्य मौजूद रहे। इधर, पूर्व मंत्री श्री भगवान सिंह कुशवाहा शनिवार को अपने समर्थकों के साथ संगम टोला पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने मृतक भारत भूषण के पिता श्रीकांत राय और अन्य परिजनों से मिले व ढाढस बंधाया। मौके पर उन्होंने कहा इस दुखद घड़ी में मैं मर्माहत और उनके साथ है। ईश्वर को शायद यही मंजूर था। इस मौके पर लाल बहादुर महतो, अनूप पटेल, नीरज सिंह कुशवाहा, अखिलेश कुशवाहा सहित अन्य मौजूद रहे।