
सामुदायिक किचेन मे गरीब असहाय लोगों ने किया भोजन
विशाल दीप सिंह/गड़हनी : – लाॅकडाउन को देखते हुए सरकार के निर्देश पर अंचलाधिकारी गडहनी द्वारा स्थानीय राम दहिन मिश्र प्लस टु विद्यालय मे सामुदायिक किचेन के माध्यम से प्रखण्ड क्षेत्र के गरीब असहाय लोगों को भोजन कराया जा रहा है।इसी क्रम मे शनिवार को लगभग 100 लोगों ने चावल दाल सब्जी पापड़ भुजिया और सलाद का उठाया आनन्द उटाया।अंचलाधिकारी उदयकान्त चौधरी ने बताया कि हर दिन बदल बदल कर खाना खिलाया जा रहा है।सामुदायिक किचेन का निगरानी सीआई ओम प्रकाश वर्मा, अंचल कार्यालय परिचारी उदय कुमार के द्वारा की जा रही है। भोजन की गुणवत्ता पहले हमारे पदाधिकारी चेक करते हैं उसके बाद गरीबों को खाना खिलाया जाता है ।खाना खिलाने के पहले हाथ को हैंड वास् से अच्छी तरह साफ करा कर ही खाना खिलाने के लिए बैठाया जाता है।