
पीपापुल का कार्य युद्धस्तर पर शुरू
रमेश/बड़हरा:- प्रखंड अंतर्गत सिन्हा ओपी क्षेत्र के महुलीघाट स्थित महुलीघाट – सिताबदियारा पीपापुल का मरम्मती कार्य बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा युद्ध स्तर पर किया जा रहा है । पीपापुल मरम्मती के लिए सभी मशीनरी समान के साथ हाइड्रा व जेसीबी से शनिवार के दिन इंजीनियरो व मजदूरों द्वारा पूरे दिन काम चालू रहा।वहीं जेई कौशलेंद्र कुमार व एई आलोक शर्मा बराबर साइड पर कैम्प कर मरम्मती कार्य का जायजा लेने तथा अच्छे तरीके से मरम्मती कराने को लेकर महुलीघाट पर उपस्थित थे । बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के वरीय परियोजना अभियंता राम बिलास यादव ने बताया कि इस पीपापुल पर मरम्मती का कार्य शनिवार के देर रात पूरा कर लिया जाएगा । उसके बाद रविवार के दिन इस पुल पर छोटी वाहनों व लोगो को आने जाने को लेकर परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।आपको बता दे कि गुरुवार के देर शाम यास तूफान के कारण पुल से सटे खड़े नावों की टक्कर से पीपापुल का जीटी खिसक जाने के बाद डीएम के आदेश पर पुल खोलने से उस दिन से वाहनों के साथ राहगीरों का आवागमन ठप हो गया था ।जो कि यूपी व भोजपुर के क्षेत्र में आने जाने के लिए लोग अपनी जान जोखिम में डाल उफनती गंगा नदी की लहरों में नाव से परिचालन करना पड़ता था । जिसके कारण लोगो के अंदर भय का माहौल उत्पन्न हो गया था। जो कि अब तेजी से पीपापुल के निर्माण कार्य शुरू हो जाने से लोगों की आने जाने मे दुरी कम व नाव द्वारा उफनती गंगा नदी से आने जाने से छुटकारा मिल जाएगा।