खपरैल घर गिरने से स्‍टांप विक्रेता की मौत, परिजनों की चीख-पुकार से गमगीन बना माहौल

 

जनप्रतिनिधियों ने मुआवजे को लेकर प्रशासन से की मांग

राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर (भोजपुर):-स्थानीय जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बिचला जंगलमहाल पंचायत अंतर्गत संगम टोला में तेज बारिश के कारण शुक्रवार की अहले सुबह अचानक एक खपरैल मिट्टी का घर भरभरा कर गिर पड़ा। इसके मलबे में दबकर एक स्टांप विक्रेता गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन- फानन उसे ऑटो पर लादकर रेफरल अस्पताल, जगदीशपुर लाया गया। जहां चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक श्रीकांत राय उर्फ बच्चा जी का 55 वर्षीय पुत्र भारत भूषण उर्फ शेखू जी है। मिली जानकारी के अनुसार अहले सुबह 5:20 में खपरैल घर मे भारत भूषण मवेशियों को चारा खिलाने गए थे। तभी अचानक मिट्टी का घर धराशाई हो गया। इसके मलबे में दबकर जख्मी हो गए। बताया जाता है कि उनके सर पर कंडी ( धरन) की वजह से गंभीर चोटें आई थी। घर धराशाई होने की आवाज के बाद आसपास के लोगों के बीच हलचल मच गई। स्टांप विक्रेता की स्थिति को देखते हुए लोगों के सहयोग से रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को सदर अस्पताल, आरा भेज दिया।

चार बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, पत्नी का हाल बेहाल

मृतक भारत भूषण उर्फ शेखू जी का शव पहुंचते ही परिजनों की चीख पुकार से पूरा संगम टोला गांव गमगीन हो उठा। शव को अंतिम दर्शन के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। उनका अंतिम संस्कार गांव के ही श्मशान घाट पर किया गया। स्टांप विक्रेता की मौत के बाद चार बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है व पीड़ित परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक के दो पुत्र राज भूषण, शैलेंद्र भूषण व दो पुत्री राजलक्ष्मी राजनंदनी है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। पति की मौत के बाद पत्नी पूनम देवी का हाल बेहाल है। वो लगातार बेहोश होकर गिर जाए रही है। होश में आने पर केवल यही कहती है कि अब जिंदगी कैसे चलेगी?

पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक समेत कई लोगों ने दी श्रद्धांजली

इधर घटना के बाद पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा, पूर्व विधायक भाई दिनेश, एनडीए प्रत्याशी रही सुषुमलता कुशवाहा, नपं प्रभारी मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनजी चौधरी, राजद प्रखंड अध्यक्ष भोला खान, अधिवक्ता विनोद वर्मा, वृंदा नंद सिंह, जदयू नेता पप्पू कुशवाहा, सत्येंद्र कुमार, भाजपा नेता मिथिलेश कुशवाहा, मुकुल विकास श्रीवास्तव, देवव्रत ओझा, संगम टोला के युवा समाजसेवी सुबोद सिंह व प्रीतम उर्फ गोलू समेत अन्य लोगों ने दिवंगत भारत भूषण को श्रद्धांजलि दी। इधर, परिजन व जनप्रतिनिधियों ने मुआवजे को लेकर बीडीओ राजेश कुमार व अंचलाधिकारी जयराम प्रसाद सिंह से मांग की है। अधिकारियों ने बताया कि कागजी कार्रवाई के बाद मांग पूरी कर दी जाएगी।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275