छोटे व्यवसायी, दुकानदार, ठेला खोमचा एवं रेहड़ी वाले को विशेष पैकेज दे सरकार- प्रेम पंकज

 

सरकार 1 जून से लॉकडाउन बढ़ाती है तो व्यवसायियों को दे छूट की मांग 

आरा:–  कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) बिहार के तत्वावधान शुक्रवार को सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमाल खान द्वारा जूम मिटिंग की गई। जूम मीटिंग के दौरान उन्होंने कैट से जुड़े व्यवसायियों से बातचीत सुनकर उनकी समस्याओं को सुना। इस मौके पर बिहार ऑल कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अशोक वर्मा मौजूद रहें। बैठक में विभिन्न जिले के व्यावसायियो ने अपनी समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया। भोजपुर कैट के जिलाध्यक्ष सह भाजपा व्यवसाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रेम पंकज उर्फ ललन जी ने भी अपनी बातों को रखा। उन्होंने कहा कि हम व्यवसायियों द्वारा करीब 30 से 40 प्रतिशत लोगो को रोजगार दिया गया है। इसलिए व्यवसायियों पर सरकार की नजर होनी चाहिए। सरकार व्यवसायियों के फिक्स चार्ज, इंसयूरेंस, बैंक का ब्याज आदि कम नही करे, बल्कि उसे बिल्कुल माफ कर दे। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे व्यवसायी, दुकानदार, ठेला, खोमचा, रेहडी लगाने वाले एवं रोज कमाने खाने वाले को सरकार विशेष पैकेज के तहत राशि देने की व्यवस्था कराए। ताकि वे लॉकडाउन में हुए क्षति की भरपाई कर अपना जीवन यापन अच्छे तरीके से कर सके। बिजली के फिक्स चार्ज को खत्म कर दिया तथा जितना बिजली कंज्यूम हुआ हो, उतना ही बिल दिया जाए। वाहन के किस्त पर ब्याज नहीं लिया जाए। मुद्रा लोन को धरातल पर लाया जाए। ताकि लोग मुद्रा लोन लेकर छोटे-छोटे रोजगार कर सके। प्रेम पंकज ने कहा कि अगर सरकार आगामी 1 जून से पुनः लॉकडाउन बढ़ाती है। तो उसमें व्यवसायियों को छूट जरूर मिलनी चाहिए। इस दौरान अल्टरनेट कर दुकानों को खोलने की अनुमति देनी चाहिए।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275