
कोरोना संबंधित 15 मरीजों का दी गई दवाई,कीट व आक्समीटर
रमेश/बड़हरा :- प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांव मे यूथ फोर सेवा के संयोजक आनंद कुमार के द्वारा कोरोना 15 मरीज के ग्रामीण के बीच कोरोना संबंधित कोरोना कीट,आक्समीटर,थर्मामीटर,मास्क, सैनिटाइजर व विटामिन c दवाई का वितरण किया गया।जिसमें मरीजों में प्रखंड के अवदान राय के टोला,रमई राय के टोला, पड़रिया, गुंडी,फूहां सहित अन्य कई गांव के मरीजों को कोरोना संबंधित सभी सामान वितरण किया गया।साथ ही में यूथ फोर सेवा के संयोजक आनंद कुमार ने बताया कि आगे भी कोरोना मरीजों के बीच कोरोना संबंधित दवाई, आकस्मीटर,थर्मामीटर सहित विभिन्न सामग्री वितरण जारी रहेगा।इस मौके पर संयोजक आनंद कुमार, रोगी कल्याण समिति सदस्य शैलेश कुमार, गुड्डू,आदित्य सिंह सहित अन्य कई लोग मौके पर मौजूद रहे।