रास्ता पर वाहन खड़ी करने से मना करने के विवाद में जमकर पिटाई शिकायत दर्ज
रमेश/बड़हरा:-प्रखंड अंतर्गत कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के गुण्डी गाव में गुरुवार केे गाड़ी हटाने को लेकर दो पक्षो में हो हल्ला के साथ उसके एक पक्ष के चार नामजद लोगो ने दूसरे पक्ष के दो लोगो को लाठी डंडे व ईट पत्थर से मारपीट कर घायल कर दिया । दोनों घायलों का सर फट जाने को लेकर इलाज प्राइवेट अस्पताल में कराया गया । इस घटना को लेकर घायलों ने संयुक्त रूप से स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दर्ज कर उन आरोपियों पर कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।घायल मो नौशाद व मंसूर आलम ने बताया कि गाव के ही मो अकबर अपना निजी वाहन बीच सड़क पर खड़ा कर दिया था । जिसके चलते घर आने जाने में काफी परेशानी हो रही थी । गाड़ी हटाने के लिए कहने पर वह और मो असगर ,मो राजा, मो अनवर व उसकी माँ गाली गलौज देने के साथ छत पर चढ़ ईट पत्थर चलाने लगे व मारपीटकर जख्मी कर दिया।पुलिस को आवेदन मिलते ही छानबीन शुरू कर दिया।