
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से रवाना हुई कोविद टिका एक्सप्रेस
विशाल दीप सिंह/गड़हनी:- स्वास्थ्य केंद्र द्वारा जोर शोर से टीकाकरण को ले गुरुवार को पीएचसी गड़हनी से कोविड टिका एक्सप्रेस को गाँवो में रवाना किया गया।टिका एक्सप्रेस को बीडीओ तेजबहादुर सुमन,पीएचसी प्रभारी डॉ रीत शर्मा व स्वास्थ्य प्रबंधक अनिल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।टिका एक्सप्रेस कि शुरुआत प्रखंड अंतर्गत कुरकुरी पंचायत के दुलारपुर गांव से किया गया।खराब मौसम को ले ज्यादा लोग घर से नही निकल सके मात्र 45 प्लस के 10 लोग ही टीकाकरण करा सके।स्वास्थ्य प्रभारी ने बताई कि ये टिका एक्सप्रेस प्रखंड के प्रत्येक गांव में बारी बारी से जायेगी और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगो को टीकाकरण करेगी।टिका एक्सप्रेस गांव गांव भेजने का उदेश्य है कि एक भी ब्यक्ति टीकाकरण से छूटे नही।टिका एक्सप्रेस पहुँचने के पहले गांव में आशा व जीविका दीदी पता करेगी कि कौन कौन लोग वैक्सिन नही लिए है।उसका लिस्ट प्रभारी को सौपेगी तब जाकर टिका एक्सप्रेस उस गांव में जाकर चिन्हित लोगो को टिका लगाया जाएगा । स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ रीता शर्मा ने कहा कि इससे जितने भी बुजुर्ग लोग जो चल नहीं सकते उनको उनके गांव जाकर लिस्ट के अनुसार वैक्सीन देवी जाएगी। करोना से जीत के लिए हमारे स्वास्थ्य कर्मी दिन रात सारे प्रखंड वासियों के सेवा के लिए सदैव खड़े रहेंगे कोई परेशानी आने पर किसी भी व्यक्ति को तुरंत ही मदद की जाएगी तभी हमारा देश कोरोना से जीतेगा और कोरोना हारेगा।