
विधायक ने मृतक के परिजनों को घटनास्थल पर दिलवाया मुआवजा राशि
बलीगांव मोड़ पर मैजिक व ट्रक की टक्कर में चार की मौत
विशाल दीप सिंह/गड़हनी-. चरपोखरी थाना क्षेत्र के गडहनी बलिगाँव मोड के समीप गुरुवार की अहले सुबह ट्रक व टाटा मैजिक गाडी के टक्कर होने से 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि 9 अन्य लोगों गम्भीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना चरपोखरी थाना को दी गई।सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों के मदद से सभी घायलों के इलाज हेतू स्थानीय अस्पताल लाया गया जहाँ स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिये आरा सदर भेजा गया साथ ही मृतकों के शव को अन्तःपरीक्षण हेतु आरा सदर भेज दिया गया।घटना के संबंध मे बताया जा रहा है कि पवना बैण्ड बाजा पार्टी कोरी बरात से वापस लौट रहे थे इसी बीच बलीगांव मोड के पास सामने से आ रही ट्रक मे धक्का मार दिया। टाटा मैजिक मे 13 लोग जो एक बैंड पार्टी में काम करते थे सवार थे जिसमे सभी लोग हादसे का शिकार हो गये। हादसा सुबह चार के करीब हुआ था । मृतकों में पहरपुर निवासी मोती राम मुसहर (45) , बनकट निवासी टेंगारी मुसहर (40), पवना निवासीपूजन राम (35), और कमालुद्दीन शामिल है।घायलों मे छोटकी सिकरहटा निवासी रुस्तम अली,पवना निवासी सरफराज आलम, धोबहां निवासी मुन्ना साह सहित छः अन्य शामिल है। इस घटना कि जैसे सूचना मिली विधायक मनोज मंजिल को वह अपने विधानसभा में होने वाली 3:00 बजे की मीटिंग को छोड़कर सदर अस्पताल पहुंचे व गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर ईलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिए। जो भी मृतक थे उनका अपने देखरेख में पोस्टमार्टम भी करवाया। उसके बाद जो मृतकों के क्षेत्र के अंचलाधिकारी से तुरंत बात करके उनको ₹400000 -20000 का मुआवजा भी दिलवाया तुरंत और अपने हाथ से चेक वितरण किया।साथ ही में मृतकों के परिजनों को और कहां की आजीवन मैं और मेरी पार्टी इन परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा। विधायक मनोज मंजिल ने कहा की जो भी व्यक्ति घायल हैं उनके इलाज के लिए अगर दिल्ली भी जाना पड़े तो मैं तैयार हूं उनकी जान चाहे जैसे बचे उनको खून भी देना पड़े तो मैं सदैव खड़ा रहूंगा और इस घटना के जो भी कसूरवार पाएंगे जाएंगे उनको उचित दंड दी जाएगी सरकार के द्वारा।उपस्थित लोगों में विधायक के भाकपा-माले नेता सह पंचायत समिति विष्णु मोहन जी,भाकपा माले सह पवना मुखिया प्रतिनिधि भोला यादव जी,ओम प्रकाश जी,विनोद केशरी जी,विधायक प्रतिनिधि आनंद कुमार,संजय साजन,अगिआंव एवं गड़हनी अंचलाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद रहे।