प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोईलवर से कोविड टीकाकरण जागरूकता रथ रवाना किया गया
रुपेश/कोईलवर :- नगर पंचायत में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से कोरोना का टीका लेने को लेकर नगर वासियों को जागरूक करने के लिए दो जागरूकता रथ को रवाना किया गया।जिसमें कोईलवर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी नवीन कुमार का कहना है कि 45 वर्ष से अधिक लोगों के लिए जागरूकता अभियान चलाना बहुत ही जरूरी है।क्योंकि वैक्सीन लेने को लेकर विभिन्न क्षेत्रों व गांव के लोग घर से अपने बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।वही बहार सरकार कह रही है कि सभी लोगों को कोरोना का टीकाकरण देना अनिवार्य है।वहीं डॉक्टरों का कहना है कि जिस व्यक्ति के शरीर में कोरोना का टीकाकरण लगाया जा रहा है।कोरोना टीका लेने से व्यक्ति को उनके बॉडी में कोरोना संक्रमण से लड़ने का सक्षम बढ़ जाता है।इसी कारण सभी नगर वासियों लोगों को कोरोना का टीकाकरण लगाया जाएगा। वही कोईलवर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।ग्रामीण इलाके के लोगों के सुविधा के लिए बिहार सरकार आसान कर दी है अब टीकाकरण को लेकर जो रथ जागरूकता को लेकर पूरे नगर में घूमेगा उस पर कोविड-19 का वैक्सीन उपलब्ध रहेगा। और उस गाड़ी में एक डॉक्टर नर्स और टीका देने वाले लोग भी शामिल रहेंगे और सभी के डोर टू डोर पहुंचकर और टीकाकरण दिया जाएगा। कि आने वाले समय में सभी व्यक्ति कोरोना का वैक्सीनेशन जरूर लगाएं।बिहार सरकार का कहना है कि हम जागरूक कर रहे हैं हमारा साथ दीजिए। कोरोना का टीकाकरण लेकर पूरे देश को बचाइए वैक्सीन ले और समाज को बचाएं नहीं तो एक संक्रमित तो पूरे देश भी हो सकता है