महिला की चाकू गोदकर की हत्या
विकास सिंह/आरा:-भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भरौली गांव में बुधवार की देर रात एक महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई।हत्या की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृत महिला के शव उसके घर के आंगन से ही बरामद किया गया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने स्थानीय थाना को फोन कर दी। स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर महिला की शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भरौली गांव निवासी विनोद चौधरी की पत्नी रेनू देवी बताई जा रही है।मृतक रेनू देवी की पति काम-धंधा के सिलसिले से विदेश गया हुआ है। शाहपुर थाना प्रभारी ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के भरौली गांव में एक औरत की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है,थाने की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। महिला की हत्या उसी के घर के लोगों ने अवैध संबंध में होने के कारण की गई है।