भोजपुर में भीषण सड़क हादसे में बैंड पार्टी के चार लोगों की गई जान

विकास सिंह/आरा:-भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा सासाराम स्टेट हाईवे पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में अनियंत्रित पिकअप वैन ने मारी जोरदार टक्कर। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की पिकअप वैन पर सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग बुरी तरह से घायल हो गए। गुरुवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसा होते ही लोगों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। सड़क हादसा की सूचना पाकर स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों का इलाज हेतु चरपोखरी पीएससी ले जाया गया जहां नाजुक स्थिति देखते हुए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर गांव से बरात बुधवार की रात चरपोखरी थाना क्षेत्र के इटौर गांव में गई हुई थी। बरात लगाकर बैंड पार्टी वाले गुरुवार की सुबह वापस लौट रहे थे इसी दरमियान आरा सासाराम स्टेट हाईवे पर महावीर गंज देवड़ी मोड़ के समीप सड़क किनारे भुसा लदी खड़े ट्रक में पिकअप वैन ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें एक की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि तीन लोगों की मौत इलाज के दरमियान हो गया। करीब हादसा में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल भी हो गए।सभी साथी पवना बाजार स्थित एक बैंड पार्टी में काम करते थे जो कुल पिकअप वैन पर सवार 13 लोग शामिल थे। मृतकों में पवना गांव निवासी मोहम्मद कमालू,बनकट गांव के टेंगारी राम तथा गड़हनी गाँव के पहरपुर गांव के मोती राम और पवना गांव के पूजन नाम है जबकि घायल में मोहम्मद रुस्तम अली सरफराज अली मोहम्मद एजाजुल और मुन्ना कुमार साह है।

 

 


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275