भोजपुर एसपी ने बड़हरा थानेदार सहित छह पुलिसकर्मियों को किया निलंबित
विकास सिंह/आरा:-अवैध बालू खनन और बालू माफिया से मिलीभगत के आरोप में भोजपुर पुलिस कप्तान राकेश कुमार दुबे ने बड़हरा थाना अध्यक्ष समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। ग्रामीणों के द्वारा हर वक्त बड़हरा थाना की शिकायत भोजपुर एसपी राकेश दुबे से की जा रही थी। ग्रामीणों के द्वारा वीडियो बनाकर वायरल भी किया गया था जिस का सत्यापन हेतु जांच के लिए भेजा गया था।भोजपुर एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ पंकज रावत ने वीडियो की जांच की और जांच में सही पाया गया। एसपी ने जांच के बाद सभी को निलंबित कर दिया है। बड़हरा थाना में पदस्थापित थानेदार दीप नारायण सिंह एसआई कृष्णा प्रसाद हवलदार कारू सिंह चालक राजीव रंजन सिपाही मुकेश कुमार व मोहम्मद आजाद को सस्पेंड कर दिया है बता दें कि व्हाट्सएप कंपनी के द्वारा 1 मई से बालू खनन का कार्य जिले में बंद कर दिया गया था जिसके बावजूद खनन माफिया लगता अवैध खनन कर रहे थे और पुलिस की मिलीभगत से खनन का कार्य जोर-शोर पर चलता था। भोजपुर एसपी की इस बड़ी कार्रवाई से जिले के थानेदारों में हड़कंप मचा हुआ है।