वाहन चोरों ने चुराया दुध डेयरी का गाडी,डेम्हा राईस मिल के पास से बरामद

विशाल दीप सिंह/गडहनी : – वाहन चोरों का आतंक आये दिन बढता ही जा रहा है जिससे स्थानीय लोगों मे भय का माहौल व्याप्त हो गया।मंगलवार की देर रात गडहनी के पुराना थाना के पास से अज्ञात चोरों ने डेयरी वाहन को दरवाज़े पर से ही ले उडा।घटना के संबंध मे वाहन चालक ने बताया कि रात को दरवाज़े पर गाडी लगाकर घर मे सो गया आधी रात को जब नीन्द खुली तो पाया कि गाडी गायब है।चालक ने गाडी गायब होने की सूचना वाहन मालिक को दी वाहन मालिक ने अपने मोबाइल से जीपीएस को ट्रैक किया तो पता चला लास्ट लोकेशन बसौरी की है । वाहन मालिक व ड्राइवर दोनों मोटरसाइकिल लेकर गाडी की तलाश मे निकल पडा। मोटरसाइकिल से खोजबीन शुरू की गई। जहाँ उदवन्तनगर थाना क्षेत्र के डेम्हा राइस मिल के समीप गाडी खडी मिली।चालक द्वारा बताया गया कि गाडी मे लगा जीपीएस बाॅक्स को तोड दिया गया था और वायरिंग वैगरह भी नोच दिया गया था जिसके कारण गाडी स्टार्ट नही हो पा रही थी।गाडी चोरी होने की रिपोर्ट उदवन्तनगर थाना मे वाहन मालिक द्वारा कर दी गई थी। डेम्हा से गाडी गडहनी लाकर मिस्त्री से ठीक कराया गया।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275