
ओवरलोड बालू लदे ट्रकों को किया जप्त
एहराज अहमद/सहार :- बालू के अवैध धंधे पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में स्थानीय थाना की पुलिस लगातार सफल हो रही है। हालांकि बालू माफियाओं और इससे जुड़े मोटरसाइकिल सवार लाइनर को अभी भी पुलिस पूर्ण रूप से रोक पाने में सफल नहीं हो पाई है। ऐसे में स्थानीय पुलिस आए दिन अवैध खनन के मामले में कार्रवाई कर गाड़ियों को जप्त कर रही है। बुधवार की सुबह स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सहार अरवल पुल के निकट अरवल दिशा से आ रहे दो ओवरलोडेड ट्रकों को पकड़ा है। थाना अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ने बताया के वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर सहार अरवल पुल के निकट चेकिंग के दौरान दो ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा गया है।