
वृद्ध व्यक्ति की जान बचाने के चक्कर में युवक की गई जान
रुपेश/कोईलवर :- कोईलवर थाना क्षेत्र के आरा पटना मार्ग पर स्टेट बैंक के समीप सड़क पर वृद्ध व्यक्ति की जान बचाने के चक्कर में नीरज कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। वही बाइक चला रहे युवक और लड़की भी जख्मी हो गई आनन-फानन में दोनों जख्मी को कोईलवर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया क्या। मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि कोई व का निवासी गौरी शंकर प्रसाद का 19 वर्षीय है पुत्र नीरज कुमार अपने दोस्त आशीष कुमार एवं अपनी बहन 16 वर्षीय मोना कुमारी के साथ आरा से वापस घर लौट रहे थे। इसी दरमियान कोइलवर में घटी घटना एक वृद्ध की जान बचाने के चक्कर में 19 वर्षीय नीरज कुमार की गई जान और एक लड़की और एक लड़का हुआ गंभीर रूप से घायल। बाइक चालक एवं उसकी बहन जख्मी हो गई जिन का इलाज कोई वर्क एपीएसी में कराया गया घटनास्थल का बात सुनकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया आरा सदर हॉस्पिटल में भेजा गया पोस्टमार्टम कराने को लेकर वहीं परिजनों को पता चला तो परिजनों को रो रोका हुआ बुरा हाल।