अलग अलग जगह से तीन आरोपी गिरफ्तार
रमेश/बड़हरा:- प्रखंड अंतर्गत पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्र में छापेमारी कर हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त सहित एसीएसटी व आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । सिन्हा ओपी पुलिस ने बड़हरा थाना क्षेत्र के महुदही गाव में छापेमारी कर हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी राजनरायण सिंह के पुत्र संजय सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । ओपी प्रभारी राम लखन प्रसाद ने बताया कि विगत वर्ष 2019 में 20 जुलाई को स्थानीय थाना क्षेत्र के फरहदा बगीचा में बड़हरा थाना क्षेत्र के महूदही गाव निवासी चकलेश्वर तिवारी के पुत्र सुशील तिवारी को गोली मारकर हत्या कर दिया गया था । जिसमे मृतक के भाई ने पिता व पुत्र पर हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी । पिता राजनारायण सिंह को पुलिस ने हत्या के तुरंत बाद ही गिरफ्तार कर लिया था । जो अभी भी इस मामले में आरा जेल में है । कुख्यात अपराधी संजय सिंह को लेकर पुलिस ने बताया कि बड़हरा थाना में इसके विरुद्ध हत्या ,लूट व आर्म्स एक्ट के आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है । जिसके विरुद्ध न्यायालय द्वारा इसकी गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया था । जिसमे वह फरार चल रहा था । वही बड़हरा पुलिस ने कुइया गाव में छापेमारी कर एसीएसटी व आर्म्स एक्ट व मारपीट के मामले में फरार चल रहे आरोपी मरचाई बिंद व ललन राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । इस छापेमारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष दीप नारायण सिंह कर रहे थे जिसमें पुलिस बल के जवान शामिल थे ।