लुकाछिपी का खेल पड़ा भारी अंचलाधिकारी ने सेमरिया बाजार पर दो दुकानों को किया सील
रमेश/बड़हरा:- प्रखंड अंतर्गत सेमरिया बाजार पर अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी ने संयुक्त रुप से लॉकडाउन का उल्लंघन व लुकाछिपी का खेल कर रहे दो दुकानदार को बुधवार की महंगा पड़ गया।इस मामले में दो किराना दुकानों को बुधवार को सील कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार सरकारी गाइडलाइन के पालन नहीं करने और लॉकडाउन का उल्लंघन व.लुकाछिपी कर दुकान खोलने पर इस मामले में बुधवार को सेमरिया बाजार पर अंचलाधिकारी रामबचन राम तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी जयवर्धन गुप्ता ने पुलिस बल के साथ बाजार पर स्थित सुभाष किराना और किराना दुकान को सील कर दिया। अंचलाधिकारी ने बताया कि बार-बार लॉकडाउन का पालन करने के आश्वासन के बाद भी दोनों किराना दुकानदार लॉकडाउन का अवहेलना कर रहे थे।