भोजपुर में दो लोगों की प्रेम प्रसंग में हत्या,इलाके में मची सनसनी

अपराधियों ने एक युवक को पेड़ से लटका कर तो दुसरे को लाठी डंडे से पीट पीटकर उतारा मौत के घाट

हत्या की दोनों ही वारदात जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में घटित हुई है

घटना के संबंध में दोनों थानाध्यक्ष ने कहा मामले का छानबीन की जा रही है साथ ही आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी चल रही है

विकास सिंह/आरा:-भोजपुर में प्रेम प्रसंग के मामले में बुधवार को दो लोगों हत्या कर दी गई।अपराधियों ने दोनों हत्या को अंजाम जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में दिया है।जिनमें शाहपुर थाना व पवना थाना का इलाका शामिल है।जहां एक युवक को पेड़ से लटका कर तो दुसरे की लाठी डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी गई है।वही घटना की सूचना मिलते ही दोनों थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है साथ ही अपराधियों की जल्द शिनाख्त कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में घटित हुई।जहां हरिहरपुर गांव निवासी टुनटुन यादव के 27 वर्षीय पुत्र सुजीत यादव का हत्या किया शव गांव के बाधार से बुधवार की सुबह लवारिस अवस्था में बरामद की गई है।मृतक सुजीत यादव के परिजनों की माने तो सुजीत यादव के चचेरे भाई की बारात बुधवार को जाने वाली थी।जिसको लेकर मंगलवार को घर पर भोज का आयोजन किया गया था।इसी बीच मंगलवार की रात में उनके मोबाइल पर किसी व्यक्ति ने फोन किया और उन्हें घर से बाहर बुलाकर लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी।बुधवार की सुबह जब गांव वाले खेत की शौच के लिए जा रहे थे तभी देखा कि सुजीत का हत्या किया शव लावारिस अवस्था में पड़ा हुआ है।जिसकी सूचना उन्होंने शाहपुर थाना पुलिस व उनके परिवार वालों को दी।घटना के संबंध में शाहपुर थानाध्यक्ष नित्यानंद शर्मा ने फोन पर पुष्टि करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया घटना का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है जिसके कारण इनकी पीट पीटकर हत्या की गई है।पुलिस फिलहाल कुछ लोगों को शक के आधार पर चिन्हित कर मामले की छानबीन कर रही है।वही हत्या की दुसरी घटना पवना थाना क्षेत्र के काकन डीहरा गांव के बगीचे में हुई है।जहां उदवंतनगर थाना क्षेत्र के घोड़पोखर गांव निवासी स्वर्गीय शिवराज सिंह के 23 वर्षीय पुत्र दीपू कुमार का पेड़ से लटका हुआ शव बरामद किया गया है।मृतक दिपू के परिजनों की माने तो दिपू झारखंड में गाड़ी चलाने का काम करता था।जहां इसका एक लड़की के साथ अफेयर भी था।उसी को लेकर इसकी गला घोटकर हत्या करने के बाद शव को पेड़ से लटका दिया गया है।जबकि पवना थानाध्यक्ष राकेश कुमार दूबे ने भी इस हत्या के पिछे प्रेम प्रसंग का होना प्रथम दृष्टया मान रहे हैं और फिलहाल कई बिन्दुओं पर भी जांच कर रहे हैं।बहरहाल जिले में प्रेम प्रसंग को लेकर हत्या की दो दो घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी मची हुई है।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275