कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं
आरा:- कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं ।जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तर पर अधिकारियों के द्वारा निरंतर स्वास्थ्य केंद्र के संचालन की स्थिति, आधारभूत संसाधनों की उपलब्धता, एवं सामुदायिक किचन के संचालन की स्थिति सहित प्रभावी लाकडाउन की स्थिति का जायजा लिया जा रहा है।इसके लिए सैंपल की जांच एवं टीकाकरण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है । इसमें लोगो की सुविधा के लिए चलंत जांच टीम भी भेजी गई है। साथ ही मोबाइल टीकाकरण की व्यवस्था भी की जा रही है।आज सुबह की जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 3874 सैंपल की जांच की गई जिसमें 23 पॉजीटिव केस मिले हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या जिले में 247 हो गई जो कल तक 239 थी। कोविड़ हेल्थ केयर सेंटर में 15 जबकि आइसोलेशन सेंटर में 2 एवं होम आइसोलेशन में 230 व्यक्ति स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। पिछले 24 घंटा में 15 व्यक्ति स्वस्थ होकर डिसचार्ज किए गए हैं । जिले में एक्टिव 247 केस की प्रखंड वार गणना इस प्रकार है – आगियाओं में 16 ,आरा सदर में 50, बड़हरा में 24 , बिहिया में शून्य, चरपोखरी में 3, गढ़हनी में 32, जगदीशपुर में 57, कोईलवर में 4, पीरो में 3, सहार में 10, संदेश में 3, शाहपुर में 14 ,तरारी में 23 उदवंतनगर में दो एवं जिले में अन्य 6 मरीज हैं।