अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत दूसरा युवक गंभीर
रमेश/बड़हरा :- कोइलवर – छपरा फोरलेन सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार से सड़क दुर्घटना में मौत की कहर थमने का नाम नही ले रहा है । मंगलवार के दिन सुबह 10 बजे इस मार्ग पर स्थित वीर कुंवर सिंह सेतु पर एक ट्रक के चपेट में आने से एक बाइक सवार युवकी की मौत हो गयी है । जबकि बाइक पर बैठा दूसरा युवक सर में गम्भीर चोट लगने के कारण कोमा में चला गया है । जिसका इलाज सदर अस्पताल छपरा में चल रहा है । जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है । मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया । पुलिस शव को उठा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया था । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डोरीगंज थाना क्षेत्र के सुरतपुर गाव निवासी राम जनक राम का 25 वर्षीय पुत्र श्रवण राम व उसके बुआ का लड़का बड़हरा थाना क्षेत्र के फुहा गाव निवासी शंकर राम का 24 वर्षीय पुत्र सूरज राम विगत एक दिन पहले शादी समारोह में शामिल होंने सारण जिला के बिक्रमगंज गाव में गए हुए थे । शादी सम्पन्न होने के बाद वापस अपने गाव लौट रहे थे । इसी दरम्यान वीर कुंवर सिंह सेतु पर पीछे से तेज गति से आ रही ट्रक ने धक्का मार फरार हो गया । कुछ देर तो दोनों युवक सड़क पर तड़पते रहे बाद में पहुची पुलिस ने दोनों को वाहन के द्वारा इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था । इसी क्रम में गम्भीर रूप से घायल श्रवण कुमार ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया । प्रत्क्षयदर्शियों का मानना है कि दुर्घटना होने के तुरंत बाद घायल युवक को अगर किसी ने अस्पताल लाने में मदद की होती तो उसका जान बच जाता । इस मार्ग पर छोटी बड़ी वाहन से जाने वाले यात्री मदद के बजाय इस घटना का मूकदर्शक बने रहे । मृतक श्रवण की शादी अगले माह पटना जिला के पुनपुन थाना क्षेत्र के दुलारपुर गाव निवासी संजय राम की पुत्री मुस्कान कुमारी से होने वाला था । जिसकी तैयारी के साथ शादी में शामिल होने का कार्ड भी रिश्तेदारों के चला गया था।जो कि इस घटना से रिश्तेदार मे गमगीन माहौल उत्पन्न हो गया।